Shreyas Iyer became ICC Player of the Month

ICC Player Of The Month Award: श्रेयस अय्यर बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, चैंपियंस ट्रॉफी में मचाया था बल्ले से गदर

ICC Player Of The Month Award: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर ने मार्च महीने के लिए ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 01:01 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 12:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  •  ICC ने मार्च 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है।
  • श्रेयस अय्यर ने मार्च महीने के लिए आईसीसी का प्रतिष्ठित 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड जीता है।
  • श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और जैकब डफी को पछाड़ते हुए ये ख़िताब अपने नाम किया है।

नई दिल्ली: ICC Player Of The Month Award: ICC ने मार्च 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर ने मार्च महीने के लिए आईसीसी का प्रतिष्ठित ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड जीता है। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और जैकब डफी को पछाड़ते हुए ये ख़िताब अपने नाम किया है। आपको बता दें कि, श्रेयस अय्यर ने हाल ही में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की थी। अय्यर ने इस टूर्नामेंट में 243 रन ठोके थे और हाईएस्ट रन-स्कोरर थे। श्रेयस अय्यर की विस्फोटक पारियों ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनने में बड़ी भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: PBKS vs KKR Playing 11: जिस टीम को बनाया चैंपियन उसी के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे श्रेयस अय्यर, कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11, जानें यहां

चैंपियंस ट्रॉफी में गरजा था अय्यर का बल्ला

ICC Player Of The Month Award: बता दें कि, श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में एक लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 गेंद पर 98 रनों की पारी खेली थी। इसी तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 45 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। फाइनल में भी उनका बल्ला खूब गरजा। न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में अय्यर ने 48 गेंदों पर 62 रन बनाए थे और भारत को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें: Jewel Thief Trailer Out: चोर और अंडरवर्ल्ड डॉन के बीच होगा क्लैश, सैफ अली खान की नई वेब सीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज

श्रेयस अय्यर ने कही ये बात

ICC Player Of The Month Award: ICC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर श्रेयस अय्यर की प्रतिक्रिया छापी है। इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे जाने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं मार्च महीने के लिए ICCके मेन्स प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह अविश्वसनीय तौर पर स्पेशल है, खासकर उस महीने में जब हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी उठाई हो- एक ऐसा पल जिसे हमेशा संजोकर रखेंगे।’

श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड क्यों मिला?

श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ICC का प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड मिला। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में कितने रन बनाये थे?

श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 243 रन बनाये थे और वह टूर्नामेंट के हाईएस्ट रन-स्कोरर थे।

श्रेयस अय्यर का सबसे यादगार प्रदर्शन कौन सा था चैंपियंस ट्रॉफी में?

श्रेयस अय्यर का सबसे यादगार प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में था, जहाँ उन्होंने 48 गेंदों पर 62 रन बनाकर भारत को चैंपियन बनाने में मदद की।

श्रेयस अय्यर ने किसे पछाड़ कर ICC का प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता?

श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और जैकब डफी को पछाड़ते हुए ICC का प्रतिष्ठित प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता।

श्रेयस अय्यर ने अपनी प्रतिक्रिया में क्या कहा था?

श्रेयस अय्यर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था, "मैं इस सम्मान से बहुत गर्वित हूं, खासकर उस महीने जब हमने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, यह एक अविश्वसनीय पल था।"