ICC Player Of The Month Award/ Image Credit: Shreyes Iyer X Handle
नई दिल्ली: ICC Player Of The Month Award: ICC ने मार्च 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर ने मार्च महीने के लिए आईसीसी का प्रतिष्ठित ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड जीता है। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और जैकब डफी को पछाड़ते हुए ये ख़िताब अपने नाम किया है। आपको बता दें कि, श्रेयस अय्यर ने हाल ही में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की थी। अय्यर ने इस टूर्नामेंट में 243 रन ठोके थे और हाईएस्ट रन-स्कोरर थे। श्रेयस अय्यर की विस्फोटक पारियों ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनने में बड़ी भूमिका निभाई।
ICC Player Of The Month Award: बता दें कि, श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में एक लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 गेंद पर 98 रनों की पारी खेली थी। इसी तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 45 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। फाइनल में भी उनका बल्ला खूब गरजा। न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में अय्यर ने 48 गेंदों पर 62 रन बनाए थे और भारत को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
ICC Player Of The Month Award: ICC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर श्रेयस अय्यर की प्रतिक्रिया छापी है। इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे जाने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं मार्च महीने के लिए ICCके मेन्स प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह अविश्वसनीय तौर पर स्पेशल है, खासकर उस महीने में जब हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी उठाई हो- एक ऐसा पल जिसे हमेशा संजोकर रखेंगे।’