मुंबई, 14 मार्च (भाषा) मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ दर्द के कारण विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के पांचवें और अंतिम दिन गुरुवार को मैदान पर नहीं उतरे और उन्हें अब चिकित्सकों की सलाह लेनी होगी।
मुंबई की दूसरी पारी में 95 रन बनाने वाले अय्यर को मैच के तीसरे दिन मैदान पर दो बार चिकित्सकीय मदद लेनी पड़ी थी।
मुंबई क्रिकेट संघ के सूत्रों से जब अय्यर के मैदान पर नहीं उतरने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘‘अय्यर चोटिल हैं। उन्हें चिकित्सकों की सलाह लेनी होगी। वह संभवत: 16 मार्च को चिकित्सकों से मिलेंगे। ’’
भाषा
पंत आनन्द
आनन्द