शुभंकर दूसरे दौर के बाद संयुक्त चौथे स्थान पर
शुभंकर दूसरे दौर के बाद संयुक्त चौथे स्थान पर
हॉयलेक (लिवरपूल), 21 जुलाई (भाषा ) भारत के शुभंकर शर्मा रॉयल लिवरपूल गोल्फ क्लब पर 151वें ओपन के दूसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
शुभंकर ने अपना खेल खत्म किया था तब वह संयुक्त तीसरे स्थान पर थे लेकिन दूसरे दौर में बाकी खिलाड़ियों के खेल पूरा होने के बाद वह चौथे स्थान पर खिसक गये।
शुरुआती दौर में तीन अंडर 68 के स्कोर के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर रहने वाले शुभंकर ने दूसरे दौर में इवन पार 71 का स्कोर बनाया। 36 होल के खेल के बाद उनका कुल स्कोर तीन अंडर का हैं ।
शुक्रवार को अपना 27वां जन्मदिन मनाने वाले इस खिलाड़ी ने आठवें होल में बोगी और 17वें होल में डबल बोगी किया जबकि सातवें, 15वें और 18वें होल में बर्डी लगायी।
वह हालांकि तालिका में शीर्ष पर काबिज ब्रायन हर्मन से सात शॉट पीछे है। हरमन (67-65) का कुल स्कोर 10 अंडर का है।
भाषा आनन्द
आनन्द

Facebook



