शुभंकर नेडबैंक चैलेंज में तीसरे स्थान पर रहे

शुभंकर नेडबैंक चैलेंज में तीसरे स्थान पर रहे

शुभंकर नेडबैंक चैलेंज में तीसरे स्थान पर रहे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: November 14, 2022 6:12 pm IST

सन सिटी (दक्षिण अफ्रीका), 14 नवंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा आखिरी के कुछ होल में लगातार दो बोगी कर नेडबैंक गोल्फ चैलेंज का खिताब जीतने से चूक कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

शुभंकर ने रविवार को 16वें और 17वें होल में बोगी कर दिया जिससे उन्होंने तीन अंडर 69 का कार्ड खेला। उनका कुल स्कोर नौ अंडर का रहा। उन्होंने चार दौर में क्रमश: 72, 69, 69, 69 के कार्ड खेले।

  वह 15वें होल के बाद 11 अंडर के स्कोर के साथ खिताब की दौड़ में बने हुए थे।

 ⁠

इंग्लैंड के गत चैम्पियन टॉमी फ्लिटवुड पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर इसके विजेता बने। उनका कुल स्कोर 11 अंडर का रहा।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में