शुभंकर शर्मा संयुक्त 66वें स्थान पर रहे

शुभंकर शर्मा संयुक्त 66वें स्थान पर रहे

शुभंकर शर्मा संयुक्त 66वें स्थान पर रहे
Modified Date: October 28, 2024 / 04:38 pm IST
Published Date: October 28, 2024 4:38 pm IST

इंचियोन (कोरिया), 28 अक्टूबर (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और वह अंतिम दो दौर में 76 के समान स्कोर के साथ डीपी वर्ल्ड टूर की जेनेसिस गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से 66वें स्थान पर रहे।

शुभंकर ने पहले दो दौर में 71 और 68 का स्कोर बनाया था।

कोरिया के बियोंग हुन आन ने हमवतन टॉम किम को प्ले ऑफ में हराकर अपना दूसरा डीपी विश्व टूर खिताब जीता।

 ⁠

भाषा सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में