वेंटवर्थ (ब्रिटेन), 13 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा यहां 71 और 74 के कार्ड खेलकर लगातार 15वें कट से चूककर बीएमडब्ल्यू पीजीए चैंपियनशिप से बाहर हो गए।
शर्मा ने भारत में इंडियन ओपन के बाद से कट में जगह नहीं बनाई है। वह तब से ही फॉर्म से जूझ रहे हैं।
वीर अहलावत भी कट हासिल नहीं कर सके।
कट दो अंडर पर था लेकिन एक दूसरा अतिरिक्त कट तीसरे दौर के बाद होगा।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द