शुभमन पूरे आईपीएल सत्र में शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे: केकेआर कोच मैकुलम

शुभमन पूरे आईपीएल सत्र में शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे: केकेआर कोच मैकुलम

शुभमन पूरे आईपीएल सत्र में शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे: केकेआर कोच मैकुलम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: September 19, 2020 3:28 pm IST

अबुधाबी, 19 सितंबर (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने शनिवार को स्पष्ट किया कि शुभमन गिल पूरे इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान पारी का आगाज करेंगे ताकि संयुक्त अरब अमीरात की मुश्किल पिचों पर शीर्ष क्रम में कुछ मजबूती मिले।

पिछले सत्र में उभरते हुए इस शीर्ष क्रम बल्लेबाज को विभिन्न स्थानों पर आजमाया गया लेकिन उनके नतीजे अच्छे नहीं रहे और टीम के प्ले आफ स्थान चूकने का यह भी एक कारण माना गया।

मैकुलम ने कहा, ‘‘विकेट काफी ताजा होगा, मुझे लगता है कि यह सीम गेंदबाजी के लिये काफी मददगार होगा। अगर तेज गेंदबाजी के खिलाफ शुरू में विकेट कुछ मुश्किल होता है तो मुझे लगता है कि आप अपने उन खिलाड़ियों को चाहोगे जिनकी तकनीकी सर्वश्रेष्ठ हो और उनकी बल्लेबाजी की कला सर्वश्रेष्ठ हो। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ वह (शुभमन) निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों में से एक है। मैं उसे पूरे टूर्नामेंट के दौरान शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहूंगा। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में