सीईओ पद से हट जायेंगे डब्ल्यूटीए चेयरमैन सिमोन

सीईओ पद से हट जायेंगे डब्ल्यूटीए चेयरमैन सिमोन

सीईओ पद से हट जायेंगे डब्ल्यूटीए चेयरमैन सिमोन
Modified Date: December 12, 2023 / 03:07 pm IST
Published Date: December 12, 2023 3:07 pm IST

वाशिंगटन, 12 दिसंबर (एपी) डब्ल्यूटीए ने मंगलवार को घोषणा की कि स्टीव सिमोन महिला टेनिस टूर में अपनी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की जिम्मेदारियां छोड़ देंगे जबकि कार्यकारी चेयरमैन की भूमिका में बने रहेंगे।

डब्ल्यूटीए के शीर्ष पदों में आगामी बदलाव में एक नये सीईओ को नियुक्त किया जायेगा जो सिमोन को रिपोर्ट करेगा।

वहीं डब्ल्यूटीए अध्यक्ष मिकी लॉलर भी पद छोड़ देंगी लेकिन उनकी जगह किसी को नहीं लाया जायेगा। वह 2014 से यह भूमिका निभा रही थीं।

 ⁠

सिमोन ने कहा कि सीईओ पद के लिए महिला उम्मीदवार ढूंढने को तरजीह दी जायेगी।

एपी नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में