सिनेर ने शीर्ष रैंकिंग वाले अलकाराज को हराया
सिनेर ने शीर्ष रैंकिंग वाले अलकाराज को हराया
मियामी गार्डन्स , एक अप्रैल ( एपी ) दसवीं वरीयता प्राप्त इटली के जानिक सिनेर ने मियामी ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त गत चैम्पियन कार्लोस अलकाराज को 6 . 7, 6 . 4, 6 . 2 से हरा दिया ।
सिनेर ने इसके साथ ही अलकाराज के दस मैचों के विजय अभियान पर रोक लगाई । अब अलकाराज शीर्ष रैंकिंग भी नोवाक जोकोविच को गंवा देंगे ।
पिछले साल भी मियामी ओपन के फाइनल में पहुंचे सिनेर का सामना अब रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा । मेदवेदेव ने अब तक इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेले पांचों मैच जीते हैं ।
एपी मोना
मोना

Facebook



