सेशेल्स नेशनल डे टूर्नामेंट में छह भारतीय मुक्केबाज फाइनल्स में

सेशेल्स नेशनल डे टूर्नामेंट में छह भारतीय मुक्केबाज फाइनल्स में

सेशेल्स नेशनल डे टूर्नामेंट में छह भारतीय मुक्केबाज फाइनल्स में
Modified Date: June 22, 2025 / 02:16 pm IST
Published Date: June 22, 2025 2:16 pm IST

माहे (सेशेल्स), 22 जून (भाषा) भारत के छह मुक्केबाजों ने सेशेल्स नेशनल डे टूर्नामेंट के फाइनल्स में जगह बना ली है ।

कजाखस्तान में एलोरडा कप में खेल चुके उत्तर प्रदेश के आदित्य प्रताप (65 किलो ) ने तीसरे दौर में स्थानीय मुक्केबाज जोवानी बूजिन को रैफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने (आरएससी) पर हराया ।

राष्ट्रीय संयुक्त फाइनल्स में रजत पदक विजेता नीरज (75 किलो) ने आरएससी पर दूसरे दौर में जीत दर्ज की ।

 ⁠

बेलग्रेड मुक्केबाजी चैम्पियन रहे और एलीट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता हरियाणा के हिमांशु शर्मा (50 किलो ) ने मॉरीशस के मथियू एस को 4 . 1 से हराया ।

उत्तर प्रदेश के आशीष एम ने 55 किलो वर्ग में मॉरीशस के गुइलॉमी फ्रांसिस को 4 . 1 से मात दी । राष्ट्रीय संयुक्त चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता हरियाणा के अनमोल (60 किलो ) ने सेशेल्स के डारियो गैब्रियेल को 4 . 1 से हराया ।

कार्तिक दलाल (70 किलो ) को दक्षिण अफ्रीका के ब्लेसिंग एनजियाना ने 4 . 1 से शिकस्त दी ।

एलोरडा कप 2024 के कांस्य पदक विजेता और राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण जीत चुके गौरव चौहान को 90 प्लस वर्ग में सीधे फाइनल में प्रवेश मिला है ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में