छह भारतीयों ने मैसुरु ओपन के मुख्य ड्रा के लिए क्वालीफाई किया

छह भारतीयों ने मैसुरु ओपन के मुख्य ड्रा के लिए क्वालीफाई किया

  •  
  • Publish Date - March 27, 2023 / 07:45 PM IST,
    Updated On - March 27, 2023 / 07:45 PM IST

मैसुरु, 27 मार्च (भाषा) भारत के छह खिलाड़ियों ने सोमवार को यहां क्वालीफाइंग दौर में शानदार प्रदर्शन के बूते आईटीएफ मैसुरु ओपन के मुख्य ड्रा में जगह बनायी।

क्वालीफायर में शीर्ष वरीय सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने दीपक अनंतारामू पर 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की जबकि विष्णु वर्धन ने यश चौरसिया को 6-1, 6-1 से पराजित किया।

वहीं फैसल कम और फरदीन कमर ने भी मुख्य ड्रा में प्रवेश किया।

फैसल ने लक्षित सूद को 7-6, 7-6 (1) और फरदीन ने थाईलैंड के प्रुचया इसारो को टाईब्रेकर में 3-6, 7-6, 10-5 से शिकस्त दी।

इशाक इकबाल और रंजीत विराली मुरुगेसन ने भी मुख्य ड्रा के लिये क्वालीफाई किया। इन दोनों के प्रतिद्वंद्वी चोटों के कारण मैच से हट गये।

भाषा नमिता मोना

मोना