Kisan Samman Nidhi Yojana Amount || Image- IBC24 News Archive
Kisan Samman Nidhi Yojana Amount Increased: नई दिल्ली: किसानों को आर्थिक रूप से मदद देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों को साल में तीन बार यानी हर 4 माह में 2000 रुपये की किस्त मिलती है। अभी तक इस योजना की 21 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। वहीं, अब 22वीं किस्त का इंतजार है। माना जा रहा है कि, 22वीं किस्त अगले साल यानि 2026 के फरवरी-मार्च महीने के आखिर सप्ताह में जारी की जा सकती है।
बहरहाल इस बीच सवाल पूछा जा रहा है कि, क्या किसान सम्मान निधि की अगली क़िस्त में बढ़ोतरी हुई हिअ? क्या किसानों को अगली क़िस्त दोगुनी यानी छह हजार रुपये से बढाकर 12 हजार रूपये दी जाएगी? ऐसा इसलिए क्योंकि ठीक एक साल पहले यानि दिसंबर 2024 में संसद की एक समिति द्वारा ये सुझाव दिया गया था कि किसानों को दी जाने वाली इस आर्थिक मदद को 6000 रुपये से बढ़ाकर 12000 रुपये किया जाए।
Kisan Samman Nidhi Yojana Amount Increased: दरअसल प्रधानमंत्री किसान योजना की इस किस्त को बढ़ाने को लेकर हाल ही में राज्यसभा में सवाल पूछा गया। इस पर कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने जवाब दिया। उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार के पास फिलहाल इस किस्त के पैसे को बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। ऐसे में पता चलता है कि अभी किस्त के पैसे को नहीं बढ़ाया जाएगा यानी किसानों को सालाना 6000 रुपये ही मिलते रहेंगे।