T20 World Cup 2026: T20 वर्ल्ड कप से पहले चौंकाने वाला फैसला! 42 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी गई कप्तानी, सिर्फ इतने मैच खेले…

T20 वर्ल्ड कप 2026 अगले साल भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा। हालांकि टूर्नामेंट में अभी समय है, लेकिन एक टीम ने अपने कप्तान का ऐलान पहले ही कर दिया है। यह कदम टीम की तैयारी और रणनीति को मजबूती देने के लिए लिया गया है।

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 02:05 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 02:11 PM IST

(T20 World Cup 2026/ Image Credit: X)

HIGHLIGHTS
  • इटली पहली बार किसी ICC वर्ल्ड कप में उतरेगी
  • 42 साल के वेन मैडसन को सौंपी गई कप्तानी
  • पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जो बर्न्स टीम से बाहर

T20 World Cup 2026: इटली क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जुड़ने जा रही है। टीम पहली बार किसी ICC अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। भारत और श्रीलंका में होने वाले ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में इटली की टीम पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी।

वेन मैडसन को सौंपी गई कप्तानी

इटालियन क्रिकेट फेडरेशन (FCI) ने पुष्टि की है कि वेन मैडसन T20 वर्ल्ड कप 2026 में इटली की कप्तानी करेंगे। फेडरेशन के अनुसार, नवंबर के अंत में उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया था और अब उन्हें पूरे वर्ल्ड कप अभियान के लिए टीम लीडर बनाए रखा गया है।

आयरलैंड सीरीज से वर्ल्ड कप तक नेतृत्व

मैडसन जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज में भी कप्तान रहेंगे। इसके बाद 7 फरवरी से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी वही इटली की अगुआई करेंगे। हालांकि, फेडरेशन ने अभी तक वर्ल्ड कप के लिए आधिकारिक स्क्वॉड की घोषणा नहीं की है।

42 साल की उम्र, सीमित अनुभव लेकिन भरोसा कायम

41 वर्षीय वेन मैडसन ने इटली के लिए अब तक सिर्फ 4 T20I मुकाबले खेले हैं और जनवरी 2026 में वह 42 वर्ष के हो जाएंगे। इसके बावजूद, फेडरेशन का मानना है कि उनके पास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ठोस अनुभव है, जो इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में टीम के लिए अहम साबित होगा।

जो बर्न्स टीम से बाहर, स्थिरता को प्राथमिकता

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जो बर्न्स को T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। फेडरेशन के मुताबिक, उनकी उपलब्धता को लेकर बातचीत हुई थी, लेकिन अंतिम सहमति और औपचारिक अनुबंध नहीं हो सका। आंतरिक समीक्षा के बाद मैडसन को कप्तान बनाए रखने का फैसला लिया गया।

जो बर्न्स के योगदान की सराहना

हालांकि, फेडरेशन ने इटालियन क्रिकेट के लिए जो बर्न्स के योगदान को सराहा। उन्होंने यूरोपियन T20 क्वालिफायर में कप्तानी करते हुए इटली को वर्ल्ड कप तक पहुंचाया था और 50 ओवर फॉर्मेट में भी टीम का प्रतिनिधित्व किया। T20 वर्ल्ड कप 2026 में इटली अपना अभियान 9 फरवरी को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू करेगा। ग्रुप C में उसे इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और नेपाल जैसी मजबूत टीमों का सामना करना होगा।

इन्हें भी पढ़ें:

इटली पहली बार किस ICC टूर्नामेंट में खेल रही है?

इटली पहली बार ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा ले रही है।

T20 वर्ल्ड कप 2026 में इटली का कप्तान कौन होगा?

वेन मैडसन को इटली की कप्तानी सौंपी गई है।

वेन मैडसन की उम्र और T20I अनुभव कितना है?

मैडसन की उम्र 42 साल होगी और उन्होंने इटली के लिए सिर्फ 4 T20I मैच खेले हैं।

जो बर्न्स को इटली की वर्ल्ड कप टीम में क्यों नहीं चुना गया?

उपलब्धता और औपचारिक समझौते न होने के कारण उन्हें स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया।