सोलह साल के कार्तिक ने आईजीपीएल में बढ़त बनाई

सोलह साल के कार्तिक ने आईजीपीएल में बढ़त बनाई

सोलह साल के कार्तिक ने आईजीपीएल में बढ़त बनाई
Modified Date: September 18, 2025 / 07:59 pm IST
Published Date: September 18, 2025 7:59 pm IST

ग्रेटर नोएडा, 18 सितंबर (भाषा) कार्तिक सिंह ने अपने युवा करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए बृहस्पतिवार को यहां स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी में आईजीपीएल आमंत्रण दिल्ली एनसीआर गोल्फ टूर्नामेंट में तीन शॉट की बढ़त बना ली जिसकी मेजबानी गौरव घई कर रहे हैं।

पिछले हफ्ते चंडीगढ़ में पेशेवर टूर्नामेंट में पदार्पण करते हुए 16 साल के कार्तिक ने दूसरे दौर में तीन अंडर 67 के स्कोर से तीन शॉट की बढ़त बना ली।

भारी बारिश के कारण चौथे होल को पार पांच की जगह पार तीन का कर दिया गया जिसके कारण राउंड पार 70 का रहा।

 ⁠

कार्तिक का कुल स्कोर सात अंडर 135 है।

कार्तिक ने अनुभवी करणदीप कोच्चर (70 और 68) और पुखराज सिंह गिल (72 और 66) पर तीन शॉट की बढ़त बना ली है जिनका कुल स्कोर चार अंडर 138 है।

पिछले हफ्ते चंडीगढ़ में पहली आईजीपीएल आमंत्रण टूर्नामेंट जीतने वाले गगनजीत भुल्लर दूसरे दौर में पार 70 के स्कोर से कुल दो अंडर के स्कोर से संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। कार्तिक शर्मा (70 और 70), वीर गणपति (69 और 71) और राघव चुग (72 और 68) भी संयुक्त चौथे स्थान पर है।

भाषा सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में