नेट अभ्यास पर लौटे स्मिथ, खेल सकते हैं आखिरी वनडे

नेट अभ्यास पर लौटे स्मिथ, खेल सकते हैं आखिरी वनडे

नेट अभ्यास पर लौटे स्मिथ, खेल सकते हैं आखिरी वनडे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: September 15, 2020 9:00 am IST

मैनचेस्टर, 15 सितंबर (एपी ) आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को कहा कि स्टीव स्मिथ मंगलवार को नेट अभ्यास पर लौटेंगे और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे खेलेंगे ।

आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्मिथ को अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ का एक थ्रो सिर पर लगा था । वह पहले दो मैच नहीं खेल पाये ।

लैंगर ने कहा कि स्मिथ ने सोमवार को रनिंग की और वह रिकवरी की राह पर हैं बशर्ते मैच की पूर्व संध्या पर पर्याप्त अभ्यास कर लें । तीसरा और आखिरी वनडे बुधवार को खेला जायेगा ।

 ⁠

लैंगर ने कहा ,‘‘ हम कनकशन के सारे प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं । वह सही दिशा में आगे बढ रहा है और उम्मीद है कि कल खेलेगा ।’’

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में