स्मृति , झूलन की रैंकिंग बरकरार, शिखा आईसीसी महिला रैंकिंग में शीर्ष दस में लौटी

स्मृति , झूलन की रैंकिंग बरकरार, शिखा आईसीसी महिला रैंकिंग में शीर्ष दस में लौटी

स्मृति , झूलन की रैंकिंग बरकरार, शिखा आईसीसी महिला रैंकिंग में शीर्ष दस में लौटी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: April 6, 2021 10:42 am IST

दुबई, छह अप्रैल ( भाषा ) भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और हरफनमौला दीप्ति शर्मा आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में अपने स्थान पर बरकरार हैं जबकि शिखा पांडे ने शीर्ष दस में वापसी की है ।

मंधाना 710 अंक लेकर सातवें स्थान पर है जबकि कप्तान मिताली राज बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर है । इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट शीर्ष पर है ।

गेंदबाजी में गोस्वामी 681 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है जबकि पूनम यादव आठवें और शिखा दसवें स्थान पर है ।

 ⁠

शिखा फरवरी 2019 में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर पहुंची थी ।

हरफनमौलाओं में शीर्ष दस में दीप्ति अकेली भारतीय है जो 343 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है । आस्ट्रेलिया की एलिसा हीली तीसरे स्थान पर है ।

गेंदबाजों में मेगान शट दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि मरिजाने काप तीसरे स्थान पर खिसक गई।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में