तैराकों के एसओपी : एक सत्र में अधिकतम 20 तैराक भाग ले सकते हैं | SOP of swimmers : A maximum of 20 swimmers can participate in one session

तैराकों के एसओपी : एक सत्र में अधिकतम 20 तैराक भाग ले सकते हैं

तैराकों के एसओपी : एक सत्र में अधिकतम 20 तैराक भाग ले सकते हैं

तैराकों के एसओपी : एक सत्र में अधिकतम 20 तैराक भाग ले सकते हैं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: October 9, 2020 4:07 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) खेल मंत्रालय ने तरणताल खोलने के लिये मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जिसके अनुसार ओलंपिक आकार के तरणताल में किसी एक विशेष सत्र में अधिकतम 20 तैराक भाग ले सकते हैं।

इसके अलावा तैराकों को अनिवार्य स्व घोषणा करनी होगी तथा स्थानीय प्रशिक्षुओं को परिसर में घुसने से पहले कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी।

एसओपी के अनुसार 50 मीटर और 10 लेन के आकार के तरणताल में अधिकतम 20 तैराक जबकि 25 मीटर और आठ लेन वाले तरणताल में 16 तैराक भाग ले सकते हैं।

खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से परामर्श के बाद तरणतालों में प्रशिक्षण बहाल करने के लिये एसओपी जारी की।

एसओपी के अनुसार केंद्र के मुख्य कोच यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी दिशानिर्देशों का सही तरह से पालन हो।

भाषा पंत नमिता

नमिता

लेखक के बारे में