दक्षिण अफ्रीका के लंच तक तीन विकेट पर 100 रन
दक्षिण अफ्रीका के लंच तक तीन विकेट पर 100 रन
केपटाउन, 12 जनवरी ( भाषा ) युवा बल्लेबाज कीगन पीटरसन और रासी वान डेर डुसेन के बीच चौथे विकेट के लिये 55 रन की अटूट साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक तीन विकेट पर 100 रन बनाये ।
जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम ( आठ ) को और उमेश यादव ने केशव महाराज (25 ) को पवेलियन भेजा । इसके बाद पीटरसन और वान डुर डुसेन ने पारी को संभाला जो क्रमश: 40 और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं ।
भारतीय टीम पहली पारी में 223 रन पर आउट हो गई थी । पीटरसन को दो बार जीवनदान मिला जब शारदुल ठाकुर की गेंद पर पहली स्लिप में कप्तान विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ा ।
न्यूलैंड्स की पिच पर सेंचुरियन या वांडरर्स जैसा उछाल नहीं है । ऐसे में सुबह बुमराह ने शानदार गेंद पर मार्कराम का आफ स्टम्प उखाड़ा चूंकि बल्लेबाज को लगा कि गेंद सीधी आयेगी और वह चकमा खा गए ।
महाराज को उमेश ने आउटस्विंगर पर बोल्ड किया ।
भाषा मोना नमिता
नमिता

Facebook



