दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका, नॉर्किया और मगाला विश्व कप से बाहर

दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका, नॉर्किया और मगाला विश्व कप से बाहर

दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका, नॉर्किया और मगाला विश्व कप से बाहर
Modified Date: September 21, 2023 / 02:30 pm IST
Published Date: September 21, 2023 2:02 pm IST

जोहानिसबर्ग, 21 सितंबर ( भाषा ) दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप से पहले दोहरे झटके लगे जब चोटिल तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया और सिसांडा मगाला भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए ।

मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने इसकी पुष्टि की । गेंदबाजी हरफनमौला एंडिले फेलुकवायो और तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को दोनों की जगह विश्व कप टीम में रखा गया है ।

वॉल्टर ने कहा ,‘‘ यह बहुत निराशाजनक है कि ये दोनों विश्व कप नहीं खेल सकेंगे । दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं और काफी उपयोगी भी। हम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिये लगातार उनका सहयोग करते रहेंगे ।

 ⁠

नॉर्किया को कमर में चोट लगी है । वहीं मगाला बायें घुटने की चोट से जूझ रहे हैं । दोनों दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में शामिल थे । दक्षिण अफ्रीकी टीम को शनिवार को भारत रवाना होना है लेकिन दोनों समय रहते ठीक नहीं हो सके ।

दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप में पहला मैच सात अक्टूबर को दिल्ली में श्रीलंका से खेलना है ।

दक्षिण अफ्रीका की टीम :

तेम्बा बावुमा ( कप्तान ), गेराल्ड कोत्जी, क्विंटोन डिकॉक, रीजा हेंडरिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडि, एंडिले फेलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"