दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग ने एबी डिविलियर्स को ब्रांड दूत बनाया

दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग ने एबी डिविलियर्स को ब्रांड दूत बनाया

दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग ने एबी डिविलियर्स को ब्रांड दूत बनाया
Modified Date: December 1, 2023 / 04:37 pm IST
Published Date: December 1, 2023 4:37 pm IST

जोहानिसबर्ग, एक दिसंबर ( भाषा ) दक्षिण अफ्रीका की प्रीमियर टी20 क्रिकेट लीग एसएटी20 ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को दूसरे सत्र के लिये आधिकारिक ब्रांड दूत बनाया है ।

लीग का दूसरा सत्र 10 जनवरी से शुरू होगा जिसमें चार सप्ताह के भीतर 34 मैच खेले जायेंगे । इसमें छह वैश्विक टीमों के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे ।

डिविलियर्स लीग की प्रबंधन टीम के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि इसके प्रशंसकों का दायरा बढाया जा सके ।

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ एसए टी20 से जुड़ना फख्र की बात है । दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की इस अग्रणी लीग में वैश्विक क्रिकेट मानचित्र पर चमकने का माद्दा है ।’’

डिविलियर्स के जुड़ने के बारे में बेटवे एसए टी20 लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा ,‘‘ एबी की अपार क्रिकेट प्रतिभा और दमदार शख्सियत उन्हें इस लीग के लिये परफेक्ट बनाती है । उनके जुड़ने से लीग का दर्जा मैदान के भीतर और बाहर बढेगा ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में