दक्षिण अफ्रीकी पारी 367 रन पर सिमटी, चाय तक बांग्लादेश ने एक विकेट खोया |

दक्षिण अफ्रीकी पारी 367 रन पर सिमटी, चाय तक बांग्लादेश ने एक विकेट खोया

दक्षिण अफ्रीकी पारी 367 रन पर सिमटी, चाय तक बांग्लादेश ने एक विकेट खोया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : April 1, 2022/8:22 pm IST

डरबन, एक अप्रैल (एपी) तेम्बा बावुमा के 93 रन के अलावा पुछल्ले बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ यहां शुरूआती टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 367 रन पर सिमट गयी।

चाय तक बांग्लादेश का 25 रन के स्कोर तक एक विकेट गिर चुका था। स्पिनर सिमोन हार्मर के शदमान इस्लाम को नौ रन पर आउट करते ही दूसरा सत्र खत्म कर दिया गया।

बावुमा ने पहले दिन ही अपना 18वां टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया था लेकिन उनके नाम सिर्फ एक ही टेस्ट शतक है जो उन्होंने 2016 में बनाया था।

वह इस बार सात रन से शतक से चूक गये और स्पिनर मेहदी हसन मिराज (94 रन देकर तीन विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये।

बावुमा की पारी से दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में मजबूत स्कोर बनाने में मदद मिली।

दक्षिण अफ्रीका ने सुबह चार विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में चार विकेट गंवा दिये।

बावुमा ने पहले दिन काइल वेरेयने (28) के साथ और फिर दूसरे दिन केशव महाराज (19) के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां निभायीं।

तेज गेंदबाज खालिद अहमद (92 रन देकर चार विकेट) ने लगातार गेंदों पर वेरेयने और वियान मुल्डर को आउट किया।

बावुमा और महाराज भी दो गेंद के अंतराल पर आउट हुए।

लेकिन 2015 के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे हार्मर ने नाबाद 38 रन बनाये जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था जिससे दक्षिण अफ्रीका के लिये अंतिम दो विकेटों ने 69 रन जोड़े।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)