IPL 2024 : राजस्थान टीम में दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री, अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दिखा चुके हैं दमखम
राजस्थान टीम में दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी की एंट्रीः South African player Keshav Maharaj joins Rajasthan Royals
IPL 2024 Full Schedule
नई दिल्ली। IPL 2024 राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के सीनियर स्पिनर केशव महाराज को अपनी टीम में शामिल किया। आईपीएल ने गुरुवार को कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने भी चोटिल मुजीब उर रहमान के विकल्प के तौर पर अफगानिस्तान के 16 वर्षीय ऑफ स्पिनर अल्लाह गजनफर को टीम में शामिल किया है।
गजनफर ने दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। इस युवा खिलाड़ी ने तीन टी20 और छह लिस्ट ए मैच खेले हैं और उनके नाम क्रमशः पांच और चार विकेट हैं। वह अपने आधार मूल्य 20 लाख रुपये में केकेआर में शामिल हुए। प्रसिद्ध की हाल में जांघ की सर्जरी हुई है और वह अभी इससे उबर रहे हैं। उनके स्थान पर रॉयल्स की टीम में आए महाराज ने 27 टी20, 44 वनडे और 50 टेस्ट खेले हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 237 विकेट लिए हैं। टीम ने उन्हें 50 लाख रुपये के आधार मूल्य पर अपने साथ जोड़ा है।
Read More : All School Closed: कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, राज्य सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान, जानिए वजह

Facebook



