दक्षिण क्षेत्र ने पूर्व क्षेत्र को पांच विकेट से हराया

दक्षिण क्षेत्र ने पूर्व क्षेत्र को पांच विकेट से हराया

  •  
  • Publish Date - July 30, 2023 / 06:34 PM IST,
    Updated On - July 30, 2023 / 06:34 PM IST

पुडुचेरी, 30 जुलाई (भाषा) मयंक अग्रवाल और साई सुदर्शन के अर्धशतक से दक्षिण क्षेत्र ने रविवार को यहां देवधर ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेट के राउंड रोबिन मुकाबले में पूर्व क्षेत्र को पांच विकेट से हरा दिया।

अग्रवाल (84) और सुदर्शन (53) ने दूसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की जिससे दक्षिण क्षेत्र ने 230 रन के लक्ष्य को 44.2 ओवर में पांच विकेट पर 230 रन बनाकर हासिल कर लिया।

अग्रवाल ने 88 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का मारा जबकि सुदर्शन की 57 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा।

इन दोनों के आउट होने के बाद एन जगदीशन (32) और रोहित रायुडू (नाबाद 24) ने दक्षिण क्षेत्र की जीत सुनिश्चित की।

इससे पहले वी कौशिक (37 रन पर तीन विकेट), विद्वत कावेरप्पा (40 रन पर दो विकेट) और विजय कुमार विशाक (62 रन पर एक विकेट) की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने मिलकर छह विकेट चटकाए पूर्व क्षेत्र की टीम 46 ओवर में 229 रन पर आउट हो गई।

साई किशोर (45 रन पर तीन विकेट) और वाशिंगटन सुंदर (41 रन पर एक विकेट) की स्पिन जोड़ी ने बाकी चार विकेट हासिल किए।

पूर्व क्षेत्र को विराट सिंह (49) और सुभ्रांशु सेनापति (44) ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम का मध्य क्रम हालांकि ढह गया जिसके बाद आकाश दीप (44) और मुख्तार हुसैन (33) ने निचले क्रम में उपयोगी पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता