स्पेनिश पैरा बैडमिंटन: भगत-कदम को युगल स्वर्ण, तरूण ने एकल खिताब जीता

स्पेनिश पैरा बैडमिंटन: भगत-कदम को युगल स्वर्ण, तरूण ने एकल खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - February 26, 2023 / 09:02 PM IST,
    Updated On - February 26, 2023 / 09:02 PM IST

विक्टोरिया (स्पेन), 26 फरवरी (भाषा) प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने यहां स्पेनिश पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष युगल का स्वर्ण पदक जीता जबकि तरूण ने कदम को हराकर एकल खिताब अपने नाम किया।

लेवल दो के टूर्नामेंट के एसएल3-एलएल4 वर्ग में चुनौती पेश कर रहे भगत और कदम ने तरूण और नितेश की भारतीय जोड़ी को फाइनल में 22-20 12-21 21-9 से हराकर पुरुष युगल खिताब जीता।

एकल में भगत को एसएल3 वर्ग में इंग्लैंड के डेनियल बेथेल के खिलाफ 46 मिनट में 18-21 8-21 से शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

तरूण ने इसके बाद कदम को फाइनल में 12-21 21-8 21-13 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

भाषा सुधीर

सुधीर