विशेष ओलंपिक विश्व शीत खेल : भारत को दूसरे दिन पांच पदक |

विशेष ओलंपिक विश्व शीत खेल : भारत को दूसरे दिन पांच पदक

विशेष ओलंपिक विश्व शीत खेल : भारत को दूसरे दिन पांच पदक

Edited By :  
Modified Date: March 13, 2025 / 12:04 PM IST
,
Published Date: March 13, 2025 12:04 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) भारत ने इटली के तूरिन में चल रहे विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों के दूसरे दिन दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता जिससे भारत के पदकों की संख्या नौ हो गई है ।

पहले दिन स्नोबोर्डिंग में चार पदक जीतने के बाद भारत ने दो और पदक अपनी झोली में डाले ।

भारती (डिविजन एफ25) ने नोविस स्लालोम फाइनल में स्वर्ण पदक जीता जबकि हर्षिता ठाकुर (एफ26) ने कांस्य पदक हासिल किया ।

भारती इससे पहले स्वर्ण जीत चुकी है जबकि हर्षिता ने रजत पदक जीता है ।

भारतीय दल ने अल्पाइन स्कीइंग में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते ।

निर्मला देवी (एफ06) ने इंटरमीडिएट जाइंट स्लालोम फाइनल में स्वर्ण और राधा देवी (एफ01) ने रजत पदक जीता । अभिषेक कुमार ने नोविस जाइंट स्लालोम फाइनल डिविजन एम02 में रजत पदक हासिल किया ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers