खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई का निलंबन वापस लिया

खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई का निलंबन वापस लिया

खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई का निलंबन वापस लिया
Modified Date: March 11, 2025 / 09:47 am IST
Published Date: March 11, 2025 9:47 am IST

(अमनप्रीत सिंह)

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर लगा निलंबन वापस ले लिया, जिससे घरेलू प्रतियोगिताओं के आयोजन और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए राष्ट्रीय टीमों के चयन का रास्ता साफ हो गया।

मंत्रालय ने अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप की जल्दबाजी में घोषणा करने के कारण 24 दिसंबर, 2023 को डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया था।

 ⁠

संजय सिंह के नेतृत्व वाली समिति ने 21 दिसंबर, 2023 को डब्ल्यूएफआई का चुनाव जीता था, लेकिन पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के गढ़ गोंडा के नंदिनी नगर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए स्थल के चयन से सरकार नाराज थी।

मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि डब्ल्यूएफआई ने सुधारात्मक कदम उठाए हैं, इसलिए उसने निलंबन हटाने का फैसला किया है।

भाषा

सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में