स्क्वाश विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराकर भारत सेमीफाइनल में
स्क्वाश विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराकर भारत सेमीफाइनल में
चेन्नई, 12 दिसंबर (भाषा) भारत ने स्क्वाश विश्व कप में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
अनुभवी जोशना चिनप्पा, उभरती स्टार अनाहत सिंह और दुनिया के 29वें नंबर के खिलाड़ी अभय सिंह ने क्वार्टर फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन किया। अब भारत का मुकाबला मौजूदा चैंपियन मिस्र से होगा।
जोशना ने पहले महिला एकल में टीगन रसेल को महज 13 मिनट में 3-0 (7-4, 7-4, 7-2) से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दी।
अभय ने डेवाल्ड वैन नीकर्क पर 3-0 (7-1, 7-6, 7-1) से जीत हासिल करके बढ़त दोगुनी कर दी।
टूर्नामेंट की सबसे कम उम्र की प्रतिस्पर्धी अनाहत ने हेली वार्ड के खिलाफ 3-0 (7-3, 7-3, 7-4) की आसान जीत के साथ भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की कर दी।
इससे पहले शीर्ष वरीय मिस्र ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराकर आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना ली थी।
भारत ने अपने पूल गेम में स्विट्जरलैंड और ब्राजील को हराया था। विश्व कप में भारत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2023 में रहा था जिसमें टीम ने कांस्य पदक जीता था।
भाष नमिता
नमिता

Facebook



