एसआरएफआई इंडियन ओपन: वाइल्ड कार्ड धारक सूरज चंद ने एल्शाफेई को हराया

एसआरएफआई इंडियन ओपन: वाइल्ड कार्ड धारक सूरज चंद ने एल्शाफेई को हराया

एसआरएफआई इंडियन ओपन: वाइल्ड कार्ड धारक सूरज चंद ने एल्शाफेई को हराया
Modified Date: November 18, 2025 / 08:51 pm IST
Published Date: November 18, 2025 8:51 pm IST

इंदौर, 18 नवंबर (भाषा) भारतीय वाइल्ड कार्ड धारक सूरज कुमार चंद ने मंगलवार को डेली कॉलेज में शुरू हुए पीएसए कांस्य टूर्नामेंट एसआरएफआई इंडियन ओपन स्क्वाश के पहले दौर में मिस्र के यासीन एल्शाफेई को हरा दिया।

सूरज ने दुनिया के 79वें नंबर के खिलाड़ी एल्शाफेई को 11-3, 6-11, 3-11, 11-7, 17-15 से हराया।

महिला वर्ग में सिडनी में चैलेंजर खिताब जीतने वाली रथिका सुथांथीरा सीलन ने पहले दौर में कनाडा की वाहबिज बुलसारा के खिलाफ 11-8, 11-8, 11-5 की आसान जीत दर्ज की।

 ⁠

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में