श्रीलंका क्रिकेट ने स्वतंत्र समिति गठित करने के लिए सेवानिवृत्ति न्यायाधीशों को आमंत्रित किया
श्रीलंका क्रिकेट ने स्वतंत्र समिति गठित करने के लिए सेवानिवृत्ति न्यायाधीशों को आमंत्रित किया
कोलंबो, आठ नवंबर (भाषा) श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने स्वतंत्र समिति गठित करने के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के उन सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को आमंत्रित किया, जो खेल मंत्री रोशन रणसिंघे द्वारा गठित सात सदस्यीय अंतरिम समिति का हिस्सा थे।
एसएलसी ने यहां जारी बयान में कहा,‘‘श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) श्रीलंका में क्रिकेट के प्रशासन में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। ’’
बयान में कहा गया है,‘‘अपनी इस प्रतिबद्धता के तहत ही एसएलसी ने एक स्वतंत्र समिति गठित करने के लिए उन सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रित करने का सक्रिय कदम उठाया है जिन्हें हाल में खेल मंत्री ने गजट अधिसूचना के जरिए नियुक्त किया था।’’
समिति में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एसआई इमाम और रोहिणी मारासिंघे तथा हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश इरंगानी परेरा शामिल होंगे।
विश्व कप में श्रीलंका की टीम की भारत के हाथों करारी हार के बाद सरकार ने एसएलसी बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था और विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा के नेतृत्व में सात सदस्यीय अंतरिम समिति गठित की थी। एसएलसी ने इसके बाद अदालत में अपील दायर की जिसने मंगलवार को एसएलसी बोर्ड को बहाल कर दिया था।
भाषा
पंत आनन्द
आनन्द

Facebook



