Lahiru Thirimanne Accident: ऋषभ पंत के बाद अब एक और क्रिकेटर का भयानक कार एक्सीडेंट, अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी की जंग

ऋषभ पंत के बाद अब और क्रिकेटर का भयानक कार एक्सीडेंट: Sri Lankan Cricketer Lahiru Thirimanne Car Accident on Going to Mandir

Lahiru Thirimanne Accident: ऋषभ पंत के बाद अब एक और क्रिकेटर का भयानक कार एक्सीडेंट, अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी की जंग

Lahiru Thirimanne Accident

Modified Date: March 14, 2024 / 06:11 pm IST
Published Date: March 14, 2024 6:01 pm IST

नई दिल्लीः Lahiru Thirimanne Accident श्रीलंका के पूर्व कप्तान लाहिरू थिरिमाने सोमवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी गाड़ी की टक्कर सामने से आ रही गाड़ी से हो गई। उन्हें अनुराधापुरा टीचिंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत अभी स्थिर है।

Read More : Jaya kishori : जया किशोरी के चेहरे में क्यों रहती है चमक? खुद बताया किस चीज का करती हैं इस्तेमाल

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को थिरिमाने अपनी फैमिली के साथ मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार दूसरी दिशा से आ रही एक लॉरी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। थिरिमाने की कार में सवार एक अन्य यात्री को भी उसी अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

 ⁠

फ्रेंचाइजी ने जारी किया बयान

Lahiru Thirimanne Accident लाहिरू थिरिमाने लीजेंड्स लीग ट्रॉफी में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे थे। फ्रेंचाइजी की ओर से थिरिमाने को लेकर अपडेट जारी किया गया। बयान में कहा गया है कि हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि लाहिरू थिरिमाने अपनी फैमिली के साथ मंदिर जा रहे थे और रास्ते में कार का एक्सीडेंट हो गया। उन्हें निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे सभी सुरक्षित और स्वस्थ हैं, चिंता की कोई बात नहीं है। हम इस दौरान सभी की ओर से व्यक्त की गई चिंता और सपोर्ट की सराहना करते हैं।

Read More : Priya Malik Baby Shower: मां बनने वाली है Bigg Boss की ये हसीना, गोदभराई में मुगल-बूटी ओढ़नी पहन फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

2022 में खेला था आखिरी मैच

थिरिमाने ने श्रीलंका की तरफ से 44 टेस्ट, 127 वनडे और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने श्रीलंका की तरफ से आखिरी मैच 2022 में खेला था। इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।