श्रीनिधि ने टीआरएयू के घेरलू मैदान के अजेय क्रम को खत्म किया

श्रीनिधि ने टीआरएयू के घेरलू मैदान के अजेय क्रम को खत्म किया

श्रीनिधि ने टीआरएयू के घेरलू मैदान के अजेय क्रम को खत्म किया
Modified Date: February 7, 2023 / 09:53 pm IST
Published Date: February 7, 2023 9:53 pm IST

इम्फाल, सात फरवरी (भाषा) श्रीनिधि डेक्कन ने आईलीग फुटबॉल में टिडिम रोड एथलेटिक्स यूनियन (टीआरएयू) को मंगलवार को यहां 2-1 से शिकस्त देकर मौजूदा सत्र में घरेलू मैदान में उनके अजेय क्रम को तोड़ दिया।

अशीर अखतर ने मैच के 37वें मिनट में श्रीनिधि का खाता खोला जबकि इंजुरी समय (90+2 मिनट) में कोंसम फाल्गुनी सिंह ने इस बढ़त को दोगुना कर दिया।

आखिरी सीटी बजने से कुछ पल पहले एन प्रीतम सिंह ने टीआरएयू के लिए सांत्वाना गोल किया।

 ⁠

लीग के एक अन्य मैच में चर्चिल ब्रदर्स ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 2-1 से हराया।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में