एसएसपी चौरसिया, शिव कपूर पीजीटीआई एमपी कप में पेश करेंगे चुनौती

एसएसपी चौरसिया, शिव कपूर पीजीटीआई एमपी कप में पेश करेंगे चुनौती

एसएसपी चौरसिया, शिव कपूर पीजीटीआई एमपी कप में पेश करेंगे चुनौती
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: October 4, 2021 6:43 pm IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) ओलंपियन उदयान माने और एसएसपी चौरसिया के साथ अनुभवी गोल्फर शिव कपूर और ज्योति रंधावा मंगलवार से यहां शुरू होने वाले टाटा स्टील पीजीटीआई एमपी कप में चुनौती पेश करेंगे।

इस प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि 70 लाख रुपये है और इससे दिल्ली गोल्फ कोर्स में सात साल बाद पीजीटीआई टूर्नामेंट की वापसी होगी।

इसमें विदेशी चुनौती का नेतृत्व श्रीलंका के मिथुन परेरा और एन थंगराजा जबकि बांग्लादेश के मोहम्मद जमाल हुसैन मुल्ला और बादल हुसैन करेंगे।

 ⁠

यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय गोल्फिंग कैलेंडर का एक हिस्सा है, जिसके लिए आधिकारिक विश्व गोल्फ रैंकिंग (ओडब्ल्यूजीआर) अंक आवंटित किए गए हैं। प्रतियोगिता के शीर्ष पांच खिलाड़ी ओडब्ल्यूजीआर अंक अर्जित करेंगे।

पीजीटीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तम सिंह मुंडी ने कहा, ‘‘ यह नया आयोजन भारतीय पेशेवर गोल्फ और पीजीटीआई को कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण हुई छह महीने की रुकावट से उबरने में मदद करेगा।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में