एशेज से पहले स्टोक्स पूरी तरह से फिट

एशेज से पहले स्टोक्स पूरी तरह से फिट

एशेज से पहले स्टोक्स पूरी तरह से फिट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: December 1, 2021 5:39 pm IST

ब्रिसबेन, एक दिसंबर (एपी) इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला से पहले खुद को पूरी तरह से फिट और खेलने के लिए भूखा करार दिया है।

मानसिक रूप से तरोताजा होने और बायें हाथ की तर्जनी अंगुली में फ्रेक्चर के दूसरे आपरेशन के लिए स्टोक्स ने क्रिकेट से ब्रेक लिया था और उन्हें देर से टीम में शामिल किया गया।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा था कि वे टीम में स्टोक्स की वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं रहेंगे लेकिन ऐसा लगता है कि यह आलराउंडर आठ दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में खेलने के लिए तैयार है।

 ⁠

एशेज से पहले छह नवंबर को ब्रिसबेन पहुंचने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटरों के पहले समूह में शामिल स्टोक्स ने कहा, ‘‘दो महीने पहले मैं बल्ला नहीं पकड़ पा रहा था। पहले टेस्ट में अब जब एक हफ्ता बचा है तब मैं पूरी तरह फिट और आस्ट्रेलिया में इस बड़ी श्रृंखला में खेलने के लिए भूखा हूं।’’

एपी सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में