एशेज में हरफनमौला के तौर पर खेलेंगे स्टोक्स

एशेज में हरफनमौला के तौर पर खेलेंगे स्टोक्स

एशेज में हरफनमौला के तौर पर खेलेंगे स्टोक्स
Modified Date: May 31, 2023 / 08:19 pm IST
Published Date: May 31, 2023 8:19 pm IST

लंदन, 31 मई (एपी) इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स घुटने की चोट से उबर कर आगामी एशेज श्रृंखला में हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स का यह खिलाड़ी चोट के कारण सिर्फ दो मैच खेल सका था। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने बुधवार को कहा कि वह आगामी सत्र में हर टेस्ट मैच को खेलने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ जब तक मैं चलने के भी काबिल रहूं, तब तक मैदान पर रहूंगा।’’

 ⁠

स्टोक्स को इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर यह चोट लगी थी। इस 31 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं खुद को ऐसी स्थिति में नहीं लाना चाहता हूं, जहां मैं पीछे मुड़कर अफसोस करूं कि मैंने गेंद से अपनी भूमिका निभाने की कोशिश नहीं की।’’

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में