भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम पर दर्ज है ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना है नामुमकिन, पाकिस्तानी गेंदबाज के उड़ा दिए थे होश

Unbreakable records in cricket history : हम जिस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं वो है इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ एक बल्लेबाज ने 1 गेंद पर 17 रन

भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम पर दर्ज है ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना है नामुमकिन, पाकिस्तानी गेंदबाज के उड़ा दिए थे होश
Modified Date: March 30, 2023 / 01:03 pm IST
Published Date: March 30, 2023 1:01 pm IST

नई दिल्ली : Unbreakable records in cricket history :  भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे बल्लेबाज है जिनके नाम पर बहुत से बड़े रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन एक भारतीय बल्लेबाज के नाम पर ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है जिसे तोड़ पाना नामुमकिन है। हम जिस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं वो दुनिया का कोई भी बल्लेबाज सोच भी नहीं सकता, क्योंकि ये एक ऐसा टास्क है जो लगभग असंभव के बराबर है, लेकिन भारत का एक धाकड़ बल्लेबाज ऐसा है। जिसने इस नामुमकिन काम को भी मुमकिन करके पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। रोहित शर्मा और क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कारनामा नहीं कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें : मोशनल कर देगा ‘मैदान’ का टीजर, आखिरी डायलॉग पर बजेगी सीटियां…. 

इस दिग्गज के नाम पर दर्ज है 1 गेंद पर 17 रन बनाने का

Unbreakable records in cricket history : हम जिस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं वो है इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ एक बल्लेबाज ने 1 गेंद पर 17 रन बनाने का। ये करिश्मा करने वाले बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग हैं। भारत के पूर्व तूफानी ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 13 मार्च 2004 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले गए वनडे मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज राणा नवेद उल हसन के एक ओवर में 17 रन बटोर लिए थे। वीरेंद्र सहवाग का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड आज तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Karnataka Assembly Election 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, बहुमत को लेकर पूर्व सीएम ने कही ये बात 

रोहित-गेल जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए ऐसा कारनामा करिश्मा

Unbreakable records in cricket history : इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा और क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी 1 गेंद पर 17 रन बनाने का कमाल नहीं कर पाए हैं। वीरेंद्र सहवाग की बात करें तो उनकी बल्लेबाजी करने का अंदाज अलग ही था। वीरेंद्र सहवाग ने साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। भारत को अभी तक वीरेंद्र सहवाग जैसा बल्लेबाज नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें :  Kawardha news: हाथों में धधकती आग और चमचमाती तलवार लेकर निकले माता के भक्त, हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ 

पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड

Unbreakable records in cricket history : 13 मार्च 2004 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले गए वनडे मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज राणा नवेद उल हसन ने वीरेंद्र सहवाग के सामने उस ओवर में 3 लगातार नो बॉल की, इसमें से दो गेंदों पर वीरेंद्र सहवाग ने चौके लगाए थे। इसके बाद एक लीगल गेंद पर कोई रन नहीं बना। इसके बाद राणा नवेद उल हसन ने फिर दो गेंदें नो बॉल डाल दीं, इसमें से एक गेंद पर वीरेंद्र सहवाग ने चौका लगाया जबकि दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। इस तरह राणा नवेद उल हसन के उस ओवर में वीरेंद्र सहवाग को 3 चौकों से 12 रन और 5 नो बॉल से 5 रन अतिरिक्‍त मिल गए, जो कुल 17 रन हो गए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.