पुडुचेरी, एक अगस्त (भाषा) युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन की नाबाद 132 रन की पारी के दम पर दक्षिण क्षेत्र ने देवधर ट्रॉफी के मैच में मंगलवार को यहां मध्य क्षेत्र को सात विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
फाइनल में दक्षिण क्षेत्र के सामने पूर्व क्षेत्र की चुनौती होगी। यह मुकाबला गुरुवार को खेला जायेगा।
दक्षिण क्षेत्र की लगातार पांचवीं जीत है और टीम 20 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर है। पूर्व क्षेत्र 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। उसने दिन के एक अन्य मुकाबले में पश्चिम क्षेत्र को 157 रन से हराया।
मध्य क्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यश दुबे के 77 रन की पारी के दम पर नौ विकेट पर 261 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण क्षेत्र के लिए रोहन कुनुमल ने 27 गेंद की पारी में तीन चौके की मदद से 23 रन बनाये। नारायण जगदीशन हालांकि 19 रन का ही योगदान दे सके।
सुदर्शन को इसके बाद रोहित रायुडु (37) और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद) का अच्छा साथ मिला। उन्होंने 136 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया।
दक्षिण क्षेत्र ने आठ गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले मोहित रेडकर ने दक्षिण क्षेत्र के लिए तीन विकेट लिये। अर्जुन तेंदुलकर और वासुकी कौशिक ने दो-दो जबकि विजयकुमार वैशाख और सिजोमोन जोसेफ ने एक-एक विकेट लिये।
मध्य क्षेत्र की ओर से दुबे के अलावा शिवम चौधरी (34), उपेंद्र यादव (26), रिंकू सिंह (26) ने अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके।
आखिरी ओवरों में सारांश जैन ने 19 गेंद में 23 और शिवम मावी ने 22 गेंद में 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
भाषा आनन्द
आनन्द