सुदीप ने नाबाद शतक लगाकर वापसी की, बंगाल के चार विकेट पर 340 रन

सुदीप ने नाबाद शतक लगाकर वापसी की, बंगाल के चार विकेट पर 340 रन

सुदीप ने नाबाद शतक लगाकर वापसी की, बंगाल के चार विकेट पर 340 रन
Modified Date: January 22, 2026 / 06:39 pm IST
Published Date: January 22, 2026 6:39 pm IST

कल्याणी (पश्चिम बंगाल), 22 जनवरी (भाषा) अनुभवी बल्लेबाज सुदीप चटर्जी ने नाबाद शतक जड़कर बंगाल को बृहस्पतिवार को यहां ग्रुप सी रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन सेना के खिलाफ स्टंप तक चार विकेट पर 340 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

चोट से वापसी करते हुए इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 226 गेंद की अपनी नाबाद पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने शानदार 81 रन (152 गेंद) बनाए।

दोनों ने पहले विकेट के लिए 151 रन जोड़े जिससे सेना बैकफुट पर आ गई। सुदीप के लिए यह उनका 14वां प्रथम श्रेणी शतक था।

सलामी जोड़ी बिना किसी परेशानी के खेल रही थी, तभी अभिमन्यु के रन आउट होने से यह भागीदारी खत्म हो गई।

अपना 100वां प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे अनुस्तुप मजूमदार 33 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए। शाहबाज अहमद भी 38 रन बनाकर आउट हो गए।

स्टंप तक सुदीप सुमंता गुप्ता 31 रन बनाकर सुदीप के साथ क्रीज पर डटे हैं।

बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर मयंक मिश्रा और युवा जन्मेजय जोशी ने मिलकर सात विकेट लेकर मेजबान त्रिपुरा को 266 रन पर ऑल आउट कर दिया।

जवाब में उत्तराखंड ने स्टंप तक तीन ओवर में बिना किसी नुकसान के सात रन बनाए।

पैंतीस वर्षीय मिश्रा ने 59 रन देकर चार विकेट झटके जबकि अपना पहला सत्र खेल रहे 24 वर्षीय गेंदबाज जोशी ने 48 रन देकर तीन विकेट लेकर उत्तराखंड के अनुशासित प्रयास में मदद की।

लेकिन ड्रिंक्स ब्रेक के तुरंत बाद खेल का रुख बदल गया जब मिश्रा ने सफलता दिलाई जिससे विकेटों का पतन शुरू हो गया। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। मिश्रा-जोशी की जोड़ी ने शिकंजा कसा और दोनों ने मिलकर सात विकेट लिए।

श्रीदम पॉल ने 123 गेंद में 75 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेलकर पारी को संभाला जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था लेकिन उन्हें मध्यक्रम से सहयोग नहीं मिला।

निचले क्रम में स्वप्निल सिंह ने 74 गेंद में 60 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे जिससे त्रिपुरा 250 रन के पार पहुंचा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में