सुदेव दिल्ली आई-लीग टीम को लॉन्च करेंगे उपमुख्यमंत्री सिसोदिया

सुदेव दिल्ली आई-लीग टीम को लॉन्च करेंगे उपमुख्यमंत्री सिसोदिया

सुदेव दिल्ली आई-लीग टीम को लॉन्च करेंगे उपमुख्यमंत्री सिसोदिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: November 21, 2020 3:00 pm IST

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही सुदेवा दिल्ली की टीम का अनावरण उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 27 नवंबर को करेंगे।

क्लब से जारी बयान में यह जानकारी दी गयी।

क्लब के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दिल्ली सरकार ने सुदेवा दिल्ली एफसी में विश्वास दिखाया और समर्थन दिया है। हम राजधानी में प्रतिभाशाली युवाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली से पहला क्लब (आई-लीग में भाग लेने वाला) होने के नाते, हम न केवल प्रतिभा का विकास करेंगे बल्कि शीर्ष स्तर पर दिल्ली की प्रतिभा को भी बढ़ावा देंगे।’’

सिसोदिया ने इससे पहले क्लब के नए नाम का अनावरण किया था। अक्टूबर के आखिर में इसे सुदेवा एफसी से बदल कर सुदेवा दिल्ली किया गया था।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में