IPL 2025 Latest News: कोरोना से संक्रमित हुए सनराइजर्स हैदराबाद के ये स्टार खिलाड़ी, नहीं खेलेंगे अगला मुकाबला, हेडकोच ने दी जानकारी |

IPL 2025 Latest News: कोरोना से संक्रमित हुए सनराइजर्स हैदराबाद के ये स्टार खिलाड़ी, नहीं खेलेंगे अगला मुकाबला, हेडकोच ने दी जानकारी

कोरोना से संक्रमित हुए सनराइजर्स हैदराबाद के ये स्टार खिलाड़ी, Sunrisers Hyderabad star player Travis Head tests positive for Corona

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2025 / 11:01 PM IST
,
Published Date: May 18, 2025 10:59 pm IST

नई दिल्लीः IPL 2025 Latest News दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस के दस्तक के संकेत मिल रहे हैं। इसी बीच अब सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वह सोमवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। सनराइजर्स के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने यह जानकारी दी है।

Read More : Kannappa Release Date: महादेव अवतार में अक्षय कुमार की एंट्री, जानिए ‘कन्नप्पा’ की नई रिलीज डेट 

IPL 2025 Latest News लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले डेनियम विटोरी ने कहा, ‘उन्हें कोविड-19 हो गया है और दुर्भाग्य से वह यात्रा नहीं कर सके। हमें उम्मीद है कि वह पूरी तरह से ठीक होने और टीम में शामिल होने के लिए मंजूरी मिलने के बाद अगले गेम के लिए वापस आ जाएंगे।’ मुख्य कोच ने इस बात पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को संक्रमण कब और कहां हुआ। विटोरी ने कहा कि हेड सोमवार को भारत पहुंचेंगे और फिर मेडिकल टीम उनकी जांच करेगी।

Read More : Youtuber jyoti malhotra को ‘अपने संपर्क’ के तौर पर तैयार कर रहे थे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लोग, पुलिस का बड़ा खुलासा 

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल स्थगित होने के बाद ट्रेविस हेड और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए थे। आईपीएल 2024 में अपने तूफानी बल्लेबाजी करके धमाल मचाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मौजूदा सीजन में फ्लॉप रहे हैं। अभी तक 11 मैच में सिर्फ 281 रन बनाए हैं। साल 2024 में हेड ने 15 मैच में 567 रन बनाए थे और पिछले सीजन में SRH के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे थे।

ट्रेविस हेड कब कोरोना संक्रमित हुए?

इस बारे में कोच डेनियल विटोरी ने स्पष्ट नहीं किया है कि संक्रमण कब और कहां हुआ।

क्या ट्रेविस हेड अगला मैच खेलेंगे?

नहीं, वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अगला मुकाबला मिस करेंगे।

IPL 2024 में ट्रेविस हेड का प्रदर्शन कैसा रहा है?

उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 281 रन बनाए हैं, जो अपेक्षाकृत कम है।

क्या ट्रेविस हेड भारत में ही हैं?

फिलहाल नहीं, वह सोमवार को भारत लौटने वाले हैं और मेडिकल जांच के बाद टीम से जुड़ सकते हैं।

SRH की कप्तानी कौन कर रहा है?

SRH के कप्तान पैट कमिंस हैं, जो ट्रेविस हेड के साथ ही ऑस्ट्रेलिया गए थे।