Kannappa Release Date: महादेव अवतार में अक्षय कुमार की एंट्री, जानिए ‘कन्नप्पा’ की नई रिलीज डेट

Kannappa Release Date: महादेव अवतार में अक्षय कुमार की एंट्री, जानिए ‘कन्नप्पा’ की नई रिलीज डेट

Kannappa Release Date: महादेव अवतार में अक्षय कुमार की एंट्री, जानिए ‘कन्नप्पा’ की नई रिलीज डेट

(Kannappa Release Date, Image Credit: instagram)

Modified Date: May 18, 2025 / 10:30 pm IST
Published Date: May 18, 2025 10:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नई रिलीज डेट - ‘कन्नप्पा’ अब 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
  • अक्षय कुमार - फिल्म में महादेव की भूमिका में नजर आएंगे और यह उनकी पहली तेलुगु फिल्म है।
  • पैन इंडिया रिलीज - फिल्म को मल्टी-लैंग्वेज में देशभर में रिलीज किया जाएगा।

Kannappa Release Date: इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल ‘कन्नप्पा’ अब एक नई तारीख पर सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। पहले इसे 25 अप्रैल को रिलीज किया जाना था, लेकिन कुछ कारणों से इसकी तारीख को टाल दिया गया था। अब मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर इसकी नई रिलीज डेट – 27 जून का ऐलान कर दिया है।

दमदार स्टारकास्ट दमदार

यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें अक्षय कुमार एक बार फिर भगवान शिव (महादेव) की भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही यह फिल्म उनका तेलुगु सिनेमा में डेब्यू भी है। अक्षय के साथ इस फिल्म में विष्णु मंचू, प्रभास, मोहनलाल, नयनतारा, काजल अग्रवाल, प्रीति मुकुंदन, और जोसिता अनोला जैसे बड़े नाम भी जुड़ रहे हैं।

विष्णु मंचू निभाएंगे कन्नप्पा का रोल

फिल्म की कहानी एक ऐसे शिकारी की है जो पहले नास्तिक था, लेकिन शिव भक्ति में इतना समर्पित हो जाता है कि अपनी आंखें तक भगवान को अर्पित कर देता है। इस किरदार को विष्णु मंचू निभा रहे हैं। वहीं, प्रभास इस फिल्म में नंदीस्वरुडु के रूप में नजर आएंगे।

 ⁠

पैन इंडिया लेवल पर होगी रिलीज

इस महाकाव्य ड्रामा का निर्देशन कर रहे हैं मुकेश कुमार सिंह, जबकि इसका निर्माण मोहन बाबू के बैनर तले हो रहा है। ‘कन्नप्पा’ एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे देशभर की कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

पोस्टर में Mahadev की झलक

फिल्म के नए पोस्टर में अक्षय कुमार को भगवान शिव के रूप में दिखाया गया है। पोस्टर के साथ लिखा गया है- ‘एक निडर शिकारी। एक दिव्य भक्त। जिसकी आस्था ने स्वर्ग को भी हिला दिया। यह है कन्नप्पा की अनकही कहानी।’ इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट 27 जून की पुष्टि भी की गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।