Sunrisers Hyderabad won by one run in a thrilling match

SRH vs RR Highlights: भुवनेश्वर ने राजस्थान रॉयल्स से छीना मैच, रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की एक रन से जीत

रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की एक रन से जीत, Sunrisers Hyderabad won by one run in a thrilling match

Edited By :   Modified Date:  May 3, 2024 / 12:38 AM IST, Published Date : May 2, 2024/11:35 pm IST

हैदराबाद : SRH vs RR Highlights नितीश कुमार रेड्डी और ट्रेविस हेड के अर्धशतक के बाद डेथ ओवरों में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया। रॉयल्स को अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन की दरकार थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार (41 रन पर तीन विकेट) ने रोवमैन पावेल (15 गेंद में 27 रन) को पगबाधा कर दिया जिससे टीम 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 200 रन ही बना सकी। रियान पराग (77 रन, 49 गेंद, आठ चौके, चार छक्के) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (67 रन, 40 गेंद, सात चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 134 रन भी जोड़े लेकिन रॉयल्स को जीत नहीं दिला सके।

SRH vs RR Highlights ये दोनों उस समय साथ आए जब टीम पहले ओवर में एक रन पर दो विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। सनराइजर्स के लिए भुवनेश्वर के अलावा कप्तान पैट कमिंस (34 रन पर दो विकेट) और टी नटराजन (35 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए। इससे पहले नितीश ने नाबाद 76 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज हेड (58 रन, 44 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 और हेनरिक क्लासेन (19 गेंद में नाबाद 42, तीन छक्के, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन की अटूट साझेदारी की जिससे सनराइजर्स ने तीन विकेट पर 201 रन बनाए। नितीश ने 42 गेंद का सामना करते हुए आठ छक्के और तीन चौके मारे। आवेश खान रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 39 रन देकर दो विकेट चटकाए। भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने वाले युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 62 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

Read More : Shivraj Singh Latest Video : ‘मामा अभी जिंदा है’..! महाराज के लिए वोट मांगने निकले शिव’राज’, कहा- ‘मंथरा बैठ गई कांग्रेस की बुद्धि पर’ 

लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ओवर में ही जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन के विकेट गंवा दिए। ये दोनों खाता खोलने में भी नाकाम रहे। बटलर ने भुवनेश्वर की पारी की दूसरी गेंद पर ही स्लिप में मार्को यानसेन को कैच थमाया जबकि दो गेंद बाद सैमसन बोल्ड हो गए। जायसवाल और पराग ने इसके बाद पारी को संभाला। दोनों ने पावर प्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 60 रन तक पहुंचाया। पराग ने भुवनेश्वर पर दो चौकों और एक छक्के के साथ शुरुआत की। जायसवाल सात रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब यानसेन की गेंद पर कप्तान पैट कमिंस ने उनका कैच टपका दिया। जायसवाल ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए इसी ओवर में लगातार दो चौके मारे। जायसवाल ने कमिंस का स्वागत दो चौकों और एक छक्के के साथ किया। पराग ने कमिंस पर छक्का जबकि यानसेन पर लगातार दो चौके मारे जिससे रॉयल्स ने 10वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया। जायसवाल ने अगले ओवर में शाहबाज अहमद पर चौके के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि पराग ने भी इसी ओवर में चौके के साथ 31 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की। टी नटराजन ने जायसवाल को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा।

Read More : The Big Picture With RKM: चुनावी चक्रव्यूह में पाकिस्तान की एंट्री! पाक वाले एंगल से किसका मंगल? वोट जिहाद का मुद्दा कितना कारगर?

पराग पर हालांकि जायसवाल के विकेट का कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने नटराजन और जयदेव उनादकट की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया। रॉयल्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 45 रन की दरकार थी। कमिंस की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पराग लॉन्ग ऑन पर यानसेन को कैच दे बैठे। पावेल ने यानसेन के अगले ओवर में दो चौकों से 15 रन जुटाए। शिमरोन हेटमायर (13) ने नटराजन पर छक्का जड़ा लेकिन दो गेंद बाद लॉन्ग आन पर यानसेन के हाथों लपके गए। रॉयल्स को अंतिम दो ओवर में 20 रन की जरूरत थी। कमिंस ने ध्रुव जुरेल (01) को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। पावेल ने कमिंस पर छक्का जड़ा लेकिन इसके बावजूद ओवर में सिर्फ सात रन बने। भुवनेश्वर के अंतिम ओवर में रॉयल्स को 13 रन की दरकार थी लेकिन इस ओवर में सिर्फ 11 रन बने।

Read More : यहां राज्यपाल पर महिला ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, राजभवन में मोदी के रुकने से पहले हुआ ‘खेला’ 

इससे पहले कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद टीम की शुरुआत धीमी रही और मेजबान टीम पावर प्ले में दो विकेट पर 37 रन ही बना सकी। हेड ने ट्रेंट बोल्ट की मैच की पहली गेंद पर चौके से खाता खोला जबकि अभिषेक शर्मा (12) ने रविचंद्रन अश्विन का स्वागत छक्के के साथ किया। आवेश ने अभिषेक को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराके रॉयल्स को पहली सफलता दिलाई। अनमोलप्रीत सिंह (05) ने आते ही आवेश पर चौका जड़ा लेकिन संदीप शर्मा की पहली ही गेंद को मिड विकेट पर जायसवाल के हाथों में खेल गए। हेड ने तेवर दिखाते हुए नौवें ओवर में चहल की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा। नितीश ने भी अश्विन और आवेश पर छक्के मारे। नितीश ने 13वें ओवर में चहल पर दो छक्कों और दो चौकों के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। हेड ने संदीप की गेंद पर एक रन के साथ 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। हेड ने इसके बाद आवेश पर छक्का जड़ा लेकिन दो गेंद बाद बोल्ड हो गए। नितीश ने अश्विन की गेंद पर एक रन के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद इस ऑफ स्पिनर पर लगातार दो छक्के मारे। क्लासेन ने भी चहल पर दो छक्के जड़े। क्लासेन ने अंतिम ओवर में संदीप पर छक्के और चौके से 15 रन जुटाकर सत्र में पांचवीं बार टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।