Shivraj Singh Latest Video : ‘मामा अभी जिंदा है’..! महाराज के लिए वोट मांगने निकले शिव’राज’, कहा- ‘मंथरा बैठ गई कांग्रेस की बुद्धि पर’
Shivraj Singh Latest Video : मंथरा बैठ गई कांग्रेस की बुद्धि पर तो। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गल्यारों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
Shivraj Singh Latest Video
Shivraj Singh Latest Video : गुना। मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट गुना जिले की बमोरी विधानसभा में आज चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने जा रहा है। उन्होंने राम मंदिर निर्माण की उपलब्धि बताते हुए मंच से जयश्रीराम के नारे भी लगाए। उनके साथ मंच पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर जुवानी हमला बोला। साथ में मिमिक्री भी की। कहा में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए समर्थन मांगने आया हूं। पिछली बार सिंधियाजी ने कांग्रेस की बेईमान सरकार को गिराकर सरकार बनाई थी। फिर मामा को लेकर आये, कहा आप मुख्यमंत्री का पद संभालो।
सिंधियाजी और मेरे बीच में पारिवारिक रिश्ते है। मेरी शादी से पहले सगाई में राजमाता सिंधिया आशीर्वाद देने आई थी। और ज़ब पहला चुनाव लड़ा विदिशा से तब आशीर्वाद देने आई। हालांकि 2018 में हम सरकार बनाने से थोड़ा चूक गए थे। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मिमिक्री करते हुए कहा फिर से अगर मुख्यमंत्री बना तो सिंधिया जी ने सरकार गिराई इसलिए उनके कारण बना। लेकिन 2023 में हम नहीं चूके।
Shivraj Singh Latest Video
हम दोनों की जोड़ी ने मिलकर फिर सरकार बनाई। इस चुनाव में कांग्रेस को बड़ी आशा थी। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने तो सूट तक सिलवा लिए थे मंत्री बनने के लिए। मन ही मन कैबिनेट बन गई, और विभागों के बंटवारे हो गए। फिर मैंने कहा फिकर मत करो “मामा अभी जिंदा है,”। पीएम मोदी के नेतृत्व में अब भारत विश्व गुरु बनेगा। और अब मामा भी तो दिल्ली जा रहा है।
शिवराज सिंह ने कहा कि जनता की सेवा ही हमारे लिए भगवान की पूजा है। सिंधिया और हम कदम से कदम कंधे से कंधे मिलाकर हम साथ चलेंगे मोदीजी के नेतृत्व में। कांग्रेस से अब भी कोई उम्मीद बची है क्या? कांग्रेस कोई काम कर सकती है क्या? अब तो हालत यह हो गई कि उम्मीदवार ही पार्टी छोड़ छोड़ कर भाग रहे हैं। जैसे इंदौर में भग लिए। अब यह तो होना था जो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का ही विरोध कर दें। उनका भला कुछ बचेगा क्या? मंथरा बैठ गई कांग्रेस की बुद्धि पर तो। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गल्यारों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

Facebook



