सूर्यकुमार और दुबे विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए आखिरी दो मैच खेलेंगे
सूर्यकुमार और दुबे विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए आखिरी दो मैच खेलेंगे
मुंबई, 22 दिसंबर (भाषा) भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप चरण में मुंबई के आखिरी दो मैच में खेलेंगे जबकि यशस्वी जायसवाल 29 दिसंबर को टीम से जुड़ सकते हैं।
पचास ओवर का यह शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू होगी और इसके ग्रुप चरण के मुकाबले चार स्थलों अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बेंगलुरु में होंगे।
सूर्यकुमार और दुबे के छह और आठ जनवरी को जयपुर में हिमाचल प्रदेश और पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहने की पुष्टि हो गई है जबकि गैस्ट्राइटिस की समस्या से उबर रहे जायसवाल के 29 दिसंबर को टीम से जुड़ने की संभावना है।
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सोमवार को जयपुर में मुंबई की टीम से जुड़ेंगे।
मुंबई ग्रुप सी में पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा के साथ है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू के बाद बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों से विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए कहा है।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



