सूर्यकुमार ने बल्लेबाजी में लचीलेपन पर कहा, मैं और तिलक अदल बदल कर बल्लेबाजी कर सकते हैं

सूर्यकुमार ने बल्लेबाजी में लचीलेपन पर कहा, मैं और तिलक अदल बदल कर बल्लेबाजी कर सकते हैं

सूर्यकुमार ने बल्लेबाजी में लचीलेपन पर कहा, मैं और तिलक अदल बदल कर बल्लेबाजी कर सकते हैं
Modified Date: March 22, 2025 / 08:15 pm IST
Published Date: March 22, 2025 8:15 pm IST

चेन्नई, 22 मार्च (भाषा) सूर्यकुमार यादव ने राष्ट्रीय टीम में युवा तिलक वर्मा के लिए अपना तीसरे नंबर का स्थान त्याग दिया था, लेकिन मुंबई इंडियंस के उप-कप्तान ने शनिवार को संकेत दिए कि वह अपने परिचित स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी टीम के पास लचीला बल्लेबाजी क्रम है।

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस की अगुआई करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या पिछले सत्र के दौरान ओवर गति संबंधित उल्लंघन के लिए एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे हैं।

 ⁠

यह पूछे जाने पर कि क्या वह फिर से एमआई बल्लेबाजी क्रम में अपने से ऊपर तिलक को खिलायेंगे तो कार्यवाहक कप्तान ने जवाब दिया, ‘‘आप इस सत्र के दौरान बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन देख सकते हैं। यहां तक ​​कि मैं तीसरे नंबर और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। तिलक पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है। इसलिए यह लचीलापन है जो हमारी टीम में है। ’’

फिर उन्होंने बताया कि यह तिलक की कड़ी मेहनत थी जिसने उन्हें राष्ट्रीय बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खिलाने के बारे में सोचने पर मजबूर किया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में