सूर्यकुमार यादव का बड़ा धमाका, 152 गेंदों में ठोक डाले 249 रन, फिर ग्राउंड्समैन के नाम अवॉर्ड देकर जीता दिल

74वें पुलिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में 152 गेंदों में 249 रन की धुआंधार पारी खेलने के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। मगर सूर्या ने अपना यह अवॉर्ड ग्राउंड्समैन को समर्पित कर दिया।

सूर्यकुमार यादव का बड़ा धमाका, 152 गेंदों में ठोक डाले 249 रन, फिर ग्राउंड्समैन के नाम अवॉर्ड देकर जीता दिल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: December 27, 2021 6:30 am IST

T20 updates Suryakumar Yadav

मुंबई। टी-20 और वनडे के बाद भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने की दस्तक दे रहे सूर्यकुमार यादव ने एकबार फिर दिल जीत लिया है। 74वें पुलिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में 152 गेंदों में 249 रन की धुआंधार पारी खेलने के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। मगर सूर्या ने अपना यह अवॉर्ड ग्राउंड्समैन को समर्पित कर दिया।

read more: एचडीएफसी बैंक का ग्रामीण इलाकों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए आईपीपीबी के साथ करार

 ⁠

उन्होंने कहा कि, ‘लोग खिलाड़ियों को तो प्यार, सम्मान देते हैं। अगले दिन अखबार में उनका नाम भी छपता है, लेकिन ग्राउंड्समैन की बात कोई नहीं करता, उन्हें उनके काम का क्रेडिट मिलना चाहिए। किसी भी मैच को मजेदार और शानदार बनाने के लिए ग्राउंड्समैन का अहम योगदान होता है, हमें उनके काम की सराहना करनी चाहिए।’

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

क्रिकेट की नर्सरी माने जाने वाले मुंबई में लोकल बॉय सूर्यकुमार ने यह पारसी जिमखाना की ओर से खेलते हुए पय्यादे स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ किया था। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले मरीन ड्राइव स्थित पुलिस जिमखाना ग्राउंड पर सूर्या ने मैदान के हर कोने में चौके-छक्के उड़ाए थे। इस पारी के बूते ही उनकी टीम पहली पारी में 90 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 524 रन का विशाल स्कोर बना पाई थी।

read more: शाहरुख के साथ एक फिल्म में नजर आ सकते हैं सलमान, ‘टाइगर 3’ दिसंबर 2022 में होगी रिलीज
टीम इंडिया के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव मुंबई के उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जो अपने घरेलू मैदान को नहीं भूले। जब भी उन्हें किसी लोकल टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलता है, वह जरूर शिरकत करते हैं। अभी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है। उम्मीद है कि 31 वर्षीय यह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेगा। मुंबई क्रिकेट के नगीने सूर्या कहते हैं कि मैं हमेशा अपने टीममेट्स को भी क्लब क्रिकेट जारी रखने की सलाह देता हूं। नेट्स की जगह यहां पसीना बहाने से गेम सुधरता है।

 

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com