Suryakumar's century did not work, England won the match

काम नहीं आया सूर्यकुमार का शतक, इंग्लैंड ने जीता मैच, भारत ने अपने नाम की सीरीज

England won the match : इंग्लैंड ने डेविड मलान की 39 गेंद में 77 रन की अर्धशतकीय पारी के बाद कसी गेंदबाजी से रविवार को यहां तीसरे और अंतिम

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : July 10, 2022/11:02 pm IST

नाटिंघम : England won the match : इंग्लैंड ने डेविड मलान की 39 गेंद में 77 रन की अर्धशतकीय पारी के बाद कसी गेंदबाजी से रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 17 रन से हराकर सांत्वना भरी जीत दर्ज की। भारत ने पहले दो मैच जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़े : फिर निकला EVM का जिन्न! स्ट्रॉंगरूम के बाहर कांग्रेस ने की कार्यकर्ताओं की तैनाती, BJP ने कसा तंज   

इंग्लैंड ने खड़ा किया था 215 रन का विशाल स्कोर

England won the match : टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने मलान (छह चौके, पांच छक्के) और लिविंगस्टोन (29 गेंद में नाबाद 42 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी से सात विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़े : फिर पांव पसार रहा डेंगू और मलेरिया, मिले 9 हजार से ज्यादा मरीज, राज्य स्तर पर अलर्ट जारी 

काम नहीं आया सूर्यकुमार का शतक

England won the match : लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरूआती तीन विकेट पावरप्ले में गंवा दिये थे लेकिन सूर्यकुमार यादव (117) और श्रेयस अय्यर (28 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 62 गेंद में 119 रन की साझेदारी निभाकर टीम को इन झटकों से उबारा। पर सूर्यकुमार की 55 गेंद में 14 चौके और छह छक्कों जड़ित पारी के बावजूद टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers