बुलावायो, 17 जनवरी (भाषा) वैभव सूर्यवंशी (72) और अभिज्ञान कुंडू (80) के अलावा भारत की अंडर 19 टीम का कोई बल्लेबाज बांग्लादेश के सामने टिक नहीं सका और अंडर 19 विश्व कप के मैच में शनिवार को पूरी टीम 48 . 4 ओवर में 238 रन पर आउट हो गई ।
इन दोनों के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका । बांग्लादेश अंडर 19 टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था ।
बांग्लादेश के मध्यम तेज गेंदबाज अल फहद ने 9.2 ओवर में 38 रन देकर पांच विकेट लिये ।
भाषा मोना
मोना