शुभो पॉल के गोल से सुदेवा दिल्ली एफसी ने इंडियन एरोज को 1-0 से हराया

शुभो पॉल के गोल से सुदेवा दिल्ली एफसी ने इंडियन एरोज को 1-0 से हराया

  •  
  • Publish Date - March 20, 2021 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

कोलकाता, 20 मार्च (भाषा) कप्तान शुभो पॉल के 40वें मिनट में किये गये गोल की मदद से सुदेवा दिल्ली एफसी ने शनिवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले में इंडियन एरोज को 1-0 से शिकस्त दी।

इस जीत से सुदेवा एफसी के पदार्पण सत्र में 18 अंक हो गये हैं।

सुदेवा के लिये 40वें मिनट में शुभो पॉल ने युवा फारवर्ड शाईबोरलांग खरपान के शॉट के रिबाउंड का फायदा उठाया और शानदार गोल करके अपनी टीम को आगे कर दिया जो निर्णायक साबित हुआ।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द