स्वियातेक ने कोरिया ओपन खिताब जीता

स्वियातेक ने कोरिया ओपन खिताब जीता

स्वियातेक ने कोरिया ओपन खिताब जीता
Modified Date: September 21, 2025 / 06:57 pm IST
Published Date: September 21, 2025 6:57 pm IST

सोल (दक्षिण कोरिया), 21 सितंबर (एपी) शीर्ष वरीय इगा स्वियातेक ने पहले सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त कैटरीना एलेक्जेंद्रोवा को 1-6, 7-6 (3), 7-5 से हराकर रविवार को कोरिया ओपन का खिताब जीत लिया।

स्वियातेक ने तीन घंटे तक चले इस रोमांचक मुकाबले में पांच बार सर्विस गंवाई।

छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्वियातेक के लिए यह इस साल का तीसरा और कुल मिलाकर 25वां खिताब है।

 ⁠

पोलैंड की इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले महीने सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीता था और जुलाई में अपना पहला विंबलडन खिताब जीता था।

डब्ल्यूटीए फाइनल में उनका रिकॉर्ड अब 25-5 हो गया है।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में