सैयद मोदी इंटरनेशनल: तन्वी ने ओकुहारा को हराया, मनराज ने प्रणय को मात दी

सैयद मोदी इंटरनेशनल: तन्वी ने ओकुहारा को हराया, मनराज ने प्रणय को मात दी

सैयद मोदी इंटरनेशनल: तन्वी ने ओकुहारा को हराया, मनराज ने प्रणय को मात दी
Modified Date: November 27, 2025 / 06:09 pm IST
Published Date: November 27, 2025 6:09 pm IST

लखनऊ, 27 नवंबर (भाषा) विश्व जूनियर चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता तन्वी शर्मा और मनराज सिंह ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए क्रमश: पूर्व विश्व चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा और एच एस प्रणय को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

इस साल की शुरूआत में यूएस ओपन सुपर 300 के फाइनल में पहुंचने वाली सोलह वर्ष की तन्वी ने दूसरी वरीयता प्राप्त ओकुहारा को 59 मिनट तक चले मुकाबले में 13 . 21, 21 . 16, 21 . 19 से मात दी ।

उन्नीस वर्ष के वनराज ने 2023 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता प्रणय को 43 मिनट में 21 . 15, 21 . 18 से हराया ।

 ⁠

शीर्ष वरीयता प्राप्त उन्नति हुड्डा ने तसनीम मीर को 21 . 15, 21 . 10 से शिकस्त दी जबकि मिथुन मंजूनाथ ने छठी वरीयता प्राप्त तरूण मन्नेपल्ली को 21 . 16, 17 . 21, 21 . 17 से हराया ।

उन्नति का सामना सातवीं वरीयता प्राप्त रक्षिता श्री संतोष रामराज से होगा जिसने देविका सिहाग को 16 . 21, 21 . 19, 21 . 19 से हराया । वहीं मिथुन की टक्कर मनराज से होगी जिन्होंने इस साल युगांडा इंटरनेशनल चैलेंज और ईरान फजर इंटरनेशनल चैलेंज जीता था ।

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने सनीत दयानंद को 21 . 6, 21 . 16 से हराया । अब क्वार्टर फाइनल में वह प्रियांशु राजावत से खेलेंगे जिन्होंने बी एम राहुल भारद्वाज को 21 . 16, 10 . 21, 21 . 12 से मात दी ।

किरण जॉर्ज, आलाप मिश्रा और सिद्धार्थ गुप्ता दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए ।

महिला एकल में ईशारानी बरूआ ने छठी वरीयता प्राप्त पोलिना बुहरोवा को 21 . 15, 21 . 8 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना तुर्की की चौथी वरीयता प्राप्त नेसलिहान आरिन से होगा ।

तान्या हेमंत और अनुपमा उपाध्याय दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई ।

पुरूष युगल में पांचवीं वरीयता प्राप्त हरिहरन अम्साकरूनन और एम आर अर्जुन ने मलेशिया के लाउ यि शेंग और लिम जे जियान को 21 . 12, 21 . 18 से हराया । महिला युगल में गत चैम्पियन त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने हमवतन जेनिथ एब्बीगेल और लिखिता श्रीवास्तव को 21 . 17, 21 . 12 से मात दी ।

हरिहरन और त्रिसा तथा नितिन एचवी और श्रीनिधि नारायणन मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में भी पहुंच गए ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में